गैरकानूनी ढंग से ध्वस्त निर्माण को दुबारा कराने का जिलाधिकारी को दिया आदेश
लखनऊ। जब भ्रष्ट सिस्टम किसी इंसान के अधिकार के सामने दीवार बनकर खडा हो जाता है तो ऐसे में देश का कानून उसकी अँधेरी जिन्दगी में उम्मीद का दिया बनकर रास्ता दिखाता है इसी लिए हर तरफ से निराश व्यक्ति भी कानून का दामन आखिरी दम तक नहीं छोड़ता है, कुछ ऐसे ही हालात का सामना डॉ. अजय यादव को करना पडा था जब उन्हें फंसाने के लिए भ्रष्ट सिस्टम