गैस लीक होने से में नॉव में लगी आग, 120 पर्यटक बाल-बाल बचे
(जी.एन.एस) ता. 12 विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में शुक्रवार को गोदावरी नदी में एक नाव में आग लग गई, जिसमें 120 पर्यटक बाल-बाल बच गए। यह घटना तब हुई, जब पर्यटक नाव से वन्यजीव अभ्यारण्य और पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध पापीकोंडालु जा रहे थे। पुलिस ने कहा, नाव का चालक नाव में आग लगने के बाद इसे किनारे पर ले गया, लेकिन कुछ पर्यटक अपनी सुरक्षा के लिए