गोंडा:खनन में लिप्त जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी
गोंडा ।जिले के धानेपुर क्षेत्र में बेख़ौफ़ हो रहे मिटटी खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद धानेपुर क्षेत्र में मिटटी खुदाई कर रहे जे सी बी व ट्रैक्टर ट्राली को खनन व पुलिस टीम ने पकड़ने में कामयाबी पाई है।इस बावत जानकारी देते हुये प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि, उतरौला की मुख्य सड़क पर माधवगंज क्षेत्र के पास एक बड़े तालाब में मिटटी