गोंडा:(खबर का असर) वापिस करना पड़ा पशुशेड का पैसा
गोंडा।जिले के धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवगंज में ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत के बाद पशुशेड निर्माण में भ्रष्टाचार की खबरे प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया रातों रात दर्जनों लोगों का पशुशेड के नाम हड़पी गयी धनराशि वापिस कराई गयी ।मौके पर ग्राम सभा तुलसी राम पुरवा में लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष में मिला पशु शेड को नवीन सत्र में बनवाये जाने पर अब कवायद शुरू हो