गोंडा:दूसरे की जमीन का किसी दूसरे ने अपना फोटो लगाकर कराया फर्जी बैनामा
—पीड़ित की उच्चाधिकारियों से गुहार के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई गोंडा। जिले आए दिन भू माफिया के नित नये खेल से आम लोग त्रस्त हैं। ताजा मामले में भूमाफिया द्वारा किसी की जमीन पर किसी और का फोटो लगा फर्जी बैनामा करा लिया।इसकी जानकारी जब पीड़ित को हुई तो इस धोखाधड़ी की शिकायत उसने उच्चाधिकारियों से की।बावजूद अबतक आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं पीड़ित न्याय के लिये दर-दर