गोंडा:नष्ट हो रही है वजीरगंज की ऐतिहासिक बारादरी की चहारदीवार
मनोज मौर्यगोंडा! अवध सल्तनत की ऐतिहासिक विरासत लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में निर्मित चहारदीवारी धीरे धीरे नष्ट होती जा रही है!आसपास के ग्रामीण इस चहारदीवारी की लखावरी ईटो व भूमि की लालच में इस ऐतिहासिक धरोहर को पूरी तरह नष्ट करने पर तुले हुए हैं!वहीं दूसरी ओर पुरातत्व विभाग इस ओर से पूरी तरह उदासीन बना मानो इसके नष्ट होने की बाट जोह रहा है।लगभग एक किलोमीटर के दायरे