गोंडा:पेंशन बनवाने के नाम पर वृद्ध का कराया केसीसी
गोंडा। जालसाजों ने एक बुजुर्ग की पेंशन बनवाने के लिए बहाने से उसके नाम से बैंक में केसीसी करवा दिया और उसके खाते से धन भी निकाल लिया। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम रेक्सडिया निवासी अमर बहादुर ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके पिता काफी वृद्ध, अनपढ़ व बधिर हैं। उनके नाम कृषि योग्य भूमि दर्ज कागजात है। गांव के कुछ जाल साज