गोंडा:मंडी पहुंचा तुर्किस्तान का प्याज, 50 रुपये घटे दाम
(जीएनएस) गोण्डा। प्याज की महंगाई लोगों को रुला रही थी। 120 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाला प्याज 70 रुपए में हो गया। प्याज से सूनी मंडी में तुर्किस्तान का प्याज पहुंचने से मंडी में प्याज खरीदार व्यापारियों की भीड़ जुट गई। केवल दो ट्रक माल होने के कारण 70 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिका। व्यापारियों का कहना है कि आवक शुरू हो गई। एक सप्ताह में प्याज का भाव और