गोंडा: बूथों के सत्यापन में शिक्षक व शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले
गोंडा। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बूथ सत्यापन के दौरान विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने बताया कि परसपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चरसडी में सघन बूथ सत्यापन के दौरान निरीक्षण किया गया। विद्यालय में सहायक अध्यापक दिलीप कुमार मौर्य और शिक्षा मित्र अर्चना चतुर्वेदी और अजय श्रीवास्तव अनुपस्थित पाए गए।