गोंडा: रिश्वत लेने के मामले में वायरल हुये आडियो पर लेखपाल को हटाया
गोंडा। आखिरकार रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल होने के 3 महीने बाद करनैलगंज तहसील के नए एसडीएम ने लेखपाल को हटा दिया। वहीं एक गांव में सड़क के विवाद को लेकर हुए बवाल के मामले में भी एक लेखपाल को हटाया गया है। तहसील करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम बहुवन मदार माझा में तैनात रहे लेखपाल विनोद कुमार सिंह पर करीब 3 महीने पहले रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले