गोंडा : वृक्षारोपण अभियान के तहत 180 पौधे लगाये
गोंडा ! सरकार के प्रदेश भर में 30 करोड़ वृक्षारोपण के क्रम में वजीरगंज विकासखंड के गो आश्रय केंद्र अनुगुला बंधवा तथा वजीरगंज में वृक्षारोपण किया गया वजीरगंज पशु चिकित्सा केंद्र के अधीक्षक डॉ आर यस मिश्र ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार लक्ष्य के मुताबिक पशु चिकित्सा कर्मियों ने लक्ष्य के मुताबिक सागौन अमरुद इमली तथा अर्जुन के 180 पौधों का रोपण किया रोपण में अजयवीर मित्र विनोद