गोंडा: शत्रुघ्न पाठक हटे ,हीरालाल बने नये एसडीएम
गोंडा। आखिरकार जनता से दूरी बनाकर रहने वाले एसडीएम शत्रुघ्न पाठक का स्थानांतरण हो गया और मनकापुर के एसडीएम रहे हीरालाल यादव को करनैलगंज तहसील में एसडीएम के पद पर तैनाती मिली है। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। वहीं करनैलगंज से हटाकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रहे ज्ञानचंद्र गुप्ता को मनकापुर का एसडीएम बनाया गया है और शत्रुघ्न पाठक को अतिरिक्त में रखा गया है। करनैलगंज तहसील में पहली