गोएयर के एक विमान में बम होने की सूचना, प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
(जी.एन.एस) ता. 08 नई दिल्ली कोलकाता जाने वाले गोएयर के एक विमान में बम होने की खबर के बाद आपात स्थिति में आज कोलकाता में उतरना पड़ा. बम होने की खबर बाद में अफवाह साबित हुई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 127 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहा उड़ान संख्या जी8-127 के पायलट ने अधिकारियों को बम होने की सूचना दी, इसके बाद रात साढ़े