गोण्डा:अधेड़ से दिन दहाड़े 20 हजार की छिनैती
यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर जाते समय हुई घटना। गोण्डा। जिले के कौड़िया थानाक्षेत्र के मल्लापुर यूनियन बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर घर जाते समय एक अधेड व्यक्ति से मल्लापुर उसरैना मार्ग पर तुर्क पुरवा के पास तीन नकाबपोशों ने मारपीट कर उसके झोले में रखा 20 हजार व पासबुक लेकर भाग गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा इसकी सूचना पुलिस को दी