गोण्डा:कूड़े के ढेर में मिली बच्चों को खिलाई जाने वाली दवाएं
(जीएनएस) गोण्डा। जिले में बच्चों को खिलाने के लिए भेजी गई कीड़े व आयरन की गोलियों को प्राथमिक विद्यालय ईश्वरनंद कुटी के पास बाउंड्रीवाल के बाहर फेंक दिया गया। प्रधानाध्यापक का कहना है कि कमरे की साफ-सफाई के लिए रसोइयों को कहा गया था। कुछ कापी के बंडल व पुरानी दवाएं थीं। रसोइयों ने गलती से फेंक दिया है। शिक्षा क्षेत्र इटियथोक व धानेपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक