गोण्डा:खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
(जीएनएस) गोण्डा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी ग्राम सभा के मजरा परसहक पुरवा की रहने वाली अल्पना तिवारी (28 वर्ष) की बुधवार रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी लाश घर से तीन सौ मीटर दूर धान के एक खेत में गुरुवार सुबह मिली। परिजनों ने इसकी सूचना वजीरगंज पुलिस को दी। मौ के पर एसपी, एडिशनल एसपी और डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंची है। गले पर खरोंच