गोण्डा:ग्राम न्यायालय के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया विरोध -प्रदर्शन
(जीएनएस) गोण्डा। जिले में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में अधिवक्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन शनिवार को नौवें दिन भी देखने को मिला। वकीलों ने दीवानी चैराहा जाम कर आक्रोश व्यक्त किया। सीबीए महामंत्री महेष सिंह ने कहा कि ये निर्णय वापस लेना ही पड़ेगा। अध्यक्ष विवेक मणि ने कहा कि ये निर्णय वादकारियों का चीर हरण कर डालेगा। यह एक अहितकारी फैसला साबित होगा। कहा मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों