गोण्डा:दंगे की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार
(जीएनएस) गोण्डा। एक युवक द्वारा शनिवार को डायल-112 को सूचना दी गई की ग्राम कुड़ासन के मजरा शंकर पुरवा में 20-25 लोगों द्वारा लाठी डंडों से लैस होकर मारपीट कर दंगा फैलाया जा रहा है। इस सूचना पर चैकी प्रभारी दतौली गौरव सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की तो जानकारी हुई कि आकाश सिंह (25) पुत्र सुधीर कुमार सिंह निवासी ग्राम डिहवा ने नशे में आकर झूठी सूचना