गोण्डा:पुरानी रंजिश में चलाये ईंट-पत्थर,शेड टूटी
गोण्डा। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर पचूमा में मनबढ़ दबंगो ने पुरानी रंजिश के चलते अपने घर के बाहर एक व्यक्ति द्वारा शेड डालने के दौरान अपनी छत से ईंट व पत्थरों से हमला कर दिया जिसके चलते शेड के काफी हिस्से छतिग्रस्त हो गये।वजीरगंज पुलिस को दिये अपने तहरीर में पीड़ित सीताराम पुत्र मेड़ई ने बताया कि,गुरूवार को जब वह अपने घर के बाहर बने पिलर पर फाइबर