गोण्डा:मतदेय स्थलों के अन्दर मतदान की गोपनीयता बनाये रखने के लिये सुदृढ व्यवस्था बनायी जाय-आयुक्त
–मतदान डियूटी में नामित कर्मचारी ही कार्य करेगा न कि सहायक-आयुक्त —संवेदनशील व अतिसंवदेनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित किया जाय (जीएनएस) गोण्डा। आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में कार्यवाही हेतु मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि मतदान के 02 दिन पूर्व सभी मतदेय स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बल्ली रस्सी लगाने