गोण्डा:लगातार हो रही बारिश से भिखारीपुर सकरौर बांध पर खतरा मंडराने लगा
(जीएनएस) गोण्डा। लगातार हो रही बारिश से भिखारीपुर सकरौर बांध पर खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को बच्ची माझा के समीप बांध पर काफी बड़े स्तर पर रेनकट हो चुका है ।दो और तीन नंबर स्पर के बीच बांध खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है जो कभी भी टूट सकता है। इसके साथ ही किलोमीटर 13600 पर भी स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है यहां पर भी कई बड़े-बड़े गड्ढे