गोण्डा:हाईटेंशन लाइन से कंटेनर में लगी आग, जिंदा जल कर चालक मौत
(जीएनएस) गोण्डा। जिले में फोरलेन हाईवे पर लोलपुर गांव के निकट एक कंटेनर के हाई वोल्टेज तार के चपेट मे आ जाने से आग लग गई। घटना में चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची लकड़मंडी चैकी की पुलिस जब तक फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग को नियंत्रित करती तब तक कन्टेनर जल गया था। चैकी प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया रात पौने दो बस्ती से