गोण्डा – एसडीओ से अभद्रता पर एक नामजद समेत चार पर केस
कार्यालय में घुसकर किया था मारपीट का प्रयास,दी थी जातिसूचक गालियाँ गोण्डा। मुख्यालय स्थित बड़गांव उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ ने बीते 25 अक्टूबर को हुये मारपीट के प्रयास व अभद्रता की शिकायत नगर पुलिस से की है।जिस पर एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।पुलिस को दिये अपने शिकायती पत्र में एसडीओ नरसिंह राणा ने बताया था कि,बीते 25 अक्टूबर