गोण्डा: गायब नवजात 48 घण्टे में बरामद,लोग बोले शाबाश पुलिस
गोण्डा। जिले के खरगूपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बल्दीजोत भंगहा से घर में सोते समय गायब नवजात शिशु को पुलिस ने 48 घंटे में बरामद करने में सफलता पाई है।इस पर परिजनों समेत गांव के लोगों ने पुलिस को शाबाशी देते हुये उसकी सराहना की है। बताते चलें बीते 01 जुलाई को घर में सोते समय राकेश कुमार पुत्र रामअछेवर का एक माह का शिशु शिवम बिस्तर से सोते हुए अचानक