गोण्डा- जब एसपी ने परसपुर थाने पहुंचकर की जनसुनवाई
244 शिकायतों में 17 का मौके पर ही निस्तारण गोंडा। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल अपने अंदास से सभी को अक्सर कायल होने पर मजबूर करते रहते हैं।इसी क्रम में एक बार फिर जिले के परसपुर थाने पर पहुंच कर वहां समाधान दिवस में आये फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके सामने आये आठ शिकायतों में एक का मौके पर ही राजस्व के अन्य अधिकारियों की मदद से निस्तारण करवा दिया। इस