गोण्डा: जब दलदल में फंसे तीन गौवंशों की बचायी जान,लोग बोले शाबाश पुलिस
गोण्डा।जिले के धानेपुर पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय परिचय देते हुए, रेस्क्यू कर दलदल में फंसे तीन गौवंशों की जान बचायी।जिसपर स्थानीय लोंगों ने पुलिस को शाबाशी देते हुये उनके इस साहस भरे कार्य की सराहना की।बताते चलें की धानेपुर थाने के उप-निरीक्षक राम आशीष मौर्य को सुबह करीब 10:30 बजे धानेपुर बाजार के पूरबगली के बगल तालाब में तीन गौवंशों के दलदल में फंसे होने की सूचना