गोण्डा-बहुमुखी प्रतिभा के धनी एएसपी शिवराज की दूसरी पुस्तक का आईजी प्रयागराज ने किया विमोचन
बालको को लैंगिक शोषण से संरक्षण प्रदान करने के लिये पाक्सो अधिनियम 2012 की है कमेंट्री पुस्तकगोण्डा। गुरूवार को पुलिस लाइंस प्रयागराज के सभागार आयोजित एक समारोह में गोण्डा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के बालकों को लैंगिक शोषण से संरक्षण प्रदान करने के लिये पाक्सो अधिनियम 2012 की कमेंट्री पुस्तक का विमोचन आईजी प्रयागराज डाक्टर राकेश सिंह व व रिटा.आई जी वीपी त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया