गोण्डा- बैजयन्त जय पांडेय सोमवार को आयेंगे गोंडा
लोलपुर में बतौर मुख्य अतिथि ज्योतिष महोत्सव में होंगे शामिल गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयन्त जय पांडेय सोमवार जिले के नवाबगंज स्थित सरयू चौकी के लोलपुर में आयोजित होने वाले ज्योतिष महोत्सव में बतौर अतिथि शामिल होंने के लिये आयेंगे।इस दौरान वह वहां महोत्सव का उद्घाटन करने के साथ वहां लोगों को संबोधित भी करेंगे।