गोण्डा- लापरवाह अधिकारियों ने कबाड़ बनाया लाखों की लागत से बना उद्योग भवन का सभागार
मंहगे फर्नीचर व कुर्सियों पर जमी गर्द व उस पर गँजे सामान कह रहे बदहाली की कहानी मनोज मौर्यगोण्डा। जनपद में उद्योगों का आधार बने जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाह रवैये के चलते एक बार फिर अपने कबाड़ युग में वापसी की ओर बढ़ चला है। यह हम नहीं कह रहे यह तो वहां की एक बार फिर से बदहाली की ओर बढ़ रहे कार्यालय