गोण्डा: शिकायत के बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण
गोण्डा।उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद जिले के धानेपुर स्थित बग्गी रोड से करमडीह, पंडित परसिया सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों से जुड़ने वाली टूटी व गड्ढों में तब्दील सड़क को विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया।बताते चलें कि,इस टूटी सड़क के चलते विगत दिनों निरन्तर बरसात होने की वजह से उबड़ खाबड़ सड़क पर जल भराव लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ था। जिसे देख उच्चन्यालय के अधिवक्ता गणेश नाथ