गोण्डा: सत्ता पक्ष पर जबरन जमीन हथियाने का लगा आरोप
गोण्डा।जिले धानेपुर स्थित बाबागंज आज कल जमीनों पर कब्जा करने का ट्रेंड सत्तासीन लोगों के लिए अत्याधिक मुनाफे का कारोबार बड़ी तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, फिर चाहे जमीन सरकारी हो या किसी कमजोर इंसान की पुश्तैनी जमीन हो उस पर काबिज होने के लिए छल बल का इस्तेमाल किये जाने की खबरें पढ़ने को मिलती रही हैं जिस पर शिकायतें और कार्यवाही अमूमन शून्य ही पाया