गोताखोर की टीम ने नहर से एक युवक को जीवित रेस्क्यू किया, दोस्तों ने रुपये नहीं देने पर उसे धक्का दिया
कोटा (G.N.S)। शहर के उद्योग नगर क्षेत्र में निगम गोताखोर की टीम ने गुरुवार को नहर से एक युवक को जीवित रेस्क्यू किया है। शराब के नशे में डूबे युवक को उद्योग नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार झालावाड़ निवासी 25 वर्षीय सोनू भील कोटा के प्रेमनगर सेंकड में किराए से रहता है। वो यहां प्लम्बर का काम करता है। सोनू अपने तीन दोस्त राकेश, मनोज व