गोपालपुरा में फिर चला बुलडोजर ध्वस्त किए सड़क सीमा
(जी.एन.एस) ता 14 जयपुर जेडीए का बुलडोजर गोपालपुरा बाईपास पर फिर से गरजा। जेडीए ने सड़क सीमा में आ रहे शेष बचे अवैध निर्माण फिर ध्वस्त किए। जेडीए अपीलीय अधिकरण ने 11 अपीलों पर सुनवाई करते कार्रवाई को जायज ठहराया। अधिकरण ने बाईपास की चौड़ाई 160 फुट की सीमा में आ रहे निर्माण ध्वस्त करने को चुनौती देने वाली याचिका पर कल सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया था।