गोबिंद सागर झील में बोट सहित डूबे चालक की तलाश को सर्च ऑप्रेशन शुरू
(जी.एन.एस) ता. 03बिलासपुरगत शाम तेज तूफान की चपेट में आकर भाखड़ा डैम के समीप गोबिंद सागर झील में बोट के साथ डूबे चालक की खोज के लिए बीबीएमबी ने सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया है। बीबीएमबी द्वारा गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। बतां दे कि गत शाम जिला बिलासपुर के युवा प्रदीप कुमार (28) पुत्र जगदीश राम गांव खुलमी भाखड़ा के नजदीक गलूआ बस्ती के पास गोबिंद