गोरखपुर:खोराबार पुलिस का अनोखा कारनामा,वादी से बगैर बातचीत किये लगा दी फाइनल रिपोर्ट
(जीएनएस) गोरखपुर। खोराबार पुलिस का भी जवाब नहीं है। यहां की पुलिस मौके पर गये बगैर, वादी से बातचीत के बगैर ही निस्तारित की रिपोर्ट लगा देती है। ऐसी स्थिति में वादी ने जिलाधिकारी समेत अन्य कई अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। खोराबार उर्फ सूबा बाजार निवासी रामरूप गुप्ता ने गत 2 जुलाई को सीएम शिकायती पोर्टल पर रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर शिकायती की थी।