गोरखपुर:गोरखनाथ मंदिर में रामकथा पोथी को कमलनाथ ने अपने सिर पर रख कर मंदिर के गर्भगृह की परिक्रमा की
(जीएनएस) गोरखपुर। संत मोरारी बापू की रामचरित मानस कथा की पोथी का शनिवार को शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ के गर्भगृह में पूजन किया गया। मोरारी बापू की राम कथा के मुख्य यजमान श्रीकृष्ण जालान के पुत्र भगीरथ जालान और बधू खुशबू जालान ने श्रद्धाभाव से पूजा करने के बाद गर्भ गृह की परिक्रमा की। इसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। कस्तूरी ब्यास कुटिया में ठहरे