गोरखपुर:शिकायत पर एनजीटी हुआ गंभीर, होगी सुनवाई
(जीएनएस) गोरखपुर। नेशनल ग्रीन टयूबनल नई दिल्ली को जनसूचना अधिकार के तहत सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र राय ने सिल्कान वेलफेयर सोसाइटी यूनिट आफ हास्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट व रायल पालूशन कंट्रोल सर्विसेज सुल्तानपुर के क्रिया-कलापों को लेकर शिकायत की थी। इस पर एनजीटी गंभीर हुआ है और अब वह उसकी सुनवायी करेगा। वीरेन्द्र राय ने शिकायत की थी कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकारी चिकित्सालयों के अवशिष्ट एवं मेडिकल बायो