गोरखपुर में दाह संस्कार में गए दो युवक नदी में डूबे
जी.एन.एस) ता 16 गोरखपुर गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के सरयू नदी के बेबरी घाट स्थित मुक्तिधाम पर सोमवार को दाह संस्कार में शामिल होने गए दो युवक डूब गए। उसकी तलाश की जा रही है। भैंसहीं बुजुर्ग गांव निवासी मधुमंगल की पत्नी जोखना देवी का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों के साथ ग्रामीण सरयू नदी के बेबरी घाट पर मुक्तिधाम गए। वहां दाह संस्कार