गोर्खा ब्वॉयज और दून ईगल्स की फुटबाल में शानदार जीत
(जी.एन.एस) ता 06 देहरादून लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग ए डिविजन में गोर्खा ब्वॉयज ने राहुल के दम पर जिप्सी यंग्स को 3-0 से हराकर पूरे अंक हासिल किए। दूसरे मैच में दून ईगल्स ने एफसी दून को 3-1 से हराया। पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में गोर्खा ब्वॉयज व जिप्सी यंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। गोर्खा ब्वॉयज के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए