गोल्डन गर्ल मनु ने रचा इतिहास, एक महीने में देश को दिलाया 5वां गोल्ड
(जी.एन.एस) ता. 27 चंडीगढ़ झज्जर(प्रवीन धनखड़): झज्जर की बेटी मनु भाकर ने मात्र 16 साल की उम्र में एक महीने के अंतराल में गोल्ड मेडलों की बारिश कर इतिहास रच दिया है। मनु ने सिडनी में चल रहे जूनियर पिस्टल शूटिंग वर्ल्ड कप के मिक्सिंग गेम में साथ खिलाड़ी अनमोल जैन के साथ देश की झोली में पांचवा गोल्ड डाल दिया है। मनु इस प्रतियोगिता में अब तक तीन गोल्ड