गौकशी की सूचना देने वाली महिला पर भीड ने किया जानलेवा हमला
(जी.एन.एस) ता. 16 बेंगलुरु अवैध गौकशी की सूचना देने और उसकी तहकीकात करने गई एक महिला पर संदिग्ध गौहत्यारों ने जानलेवा हमला बोल दिया। घटना बेंगलुरु के थलागट्टापुरा की है। पीडि महिला यहां गौकशी के लिए ले जाए गए जानवरों को बचाने गई थी लेकिन संदिग्ध गौहत्यारों की भीड ने महिला पर हमला बोल दिया। पीडित महिला का नाम नंदिनी है। नंदिनी ने बताया कि उस पर करीब 100 से