गौरव की मौत की सीबीआई जांच हो: टीबीजेए
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली सुनारों के सबसे बड़े संगठन द बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन ने जूलर गौरव गुप्ता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है और यह भी कहा है कि सुनारों पर छापामारी, सर्च या जांच करते समय असोसिएशन के पदाधिकारी की मौजूदगी भी तय की जाए। असोसिएशन ने गुप्ता की मौत को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है। गौरव की मौत को लेकर