गौर पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गौ भण्डारा
जीएनएस,ता 1मार्च लखनऊ,1 मार्च।लोक परमार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में सदर बाजार में गौर पूर्णिमा श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गौ माताओ को भोजन कराकर उनके चरणों में सबके भले की कामना की गई। समिति के उपसचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि कल गौर पूर्णिमा है।इस दिन श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ था। श्री चैतन्य महाप्रभु को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है।इन्होंने ही