गौशालाओं का बुरा हाल अधिकारी काट रहे माल
रामनगर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के अमराई गांव में बनी गौशाला बदहाली के दौर से गुजर रही है।यंहा कीचड व गंदगी का अम्बार है।सचिव की लापरवाही से व्यवस्थाएं लचर हैं। बीडीओ भी नजरंदाज किए हैं।बताते चलें कि अमराई गांव भुण्ड में गौशाला बनी है जंहा की व्यवस्थाए बहुत खराब हैं।उचित देखभाल न होने के कारण गाएं बीमार रहती है। जिनको उपचार के बाद भी ठीक नही किया जा सकता। देख रेख