ग्रामीण क्षेत्र के चौक पर पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया जागरूक
उमरिया- सेफ क्लिक अभियान अंतर्गत उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन पर पाली पुलिस के द्वारा पाली विकासखंड में ग्राम पंचायत सुन्दरदार, तिवनी,कुनकुनी,लखनपुरा,कुरकुचा, मंठार,बेली,कर्कटी,जमुहाई, मालियागुड़ा, मुदरिया के चौक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया। थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,रेवा शंकर, गौरव तिवारी, नरेंद्र मार्को ने बताया कि किस तरह साइबर ठग लोगों को झांसी में लेकर मोबाइल फोन के