ग्राम उदयपुर-2017 अंतरगत नई तकनीकों से रूबरू होंगे किसान
(जी.एन.एस) ता 13 जयपुर/उदयपुर जयपुर और कोटा में हुए ‘ग्राम‘ की तरह ‘ग्राम उदयपुर‘ का उद्देश्य भी कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में उपलब्ध आधुनिक तकनीकों, श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों और इस क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारे में जानकारी देकर किसानों को सशक्त बनाना है। इस आयोजन में एन्टेप्रेंयूरिअल नेटवर्किंग और जानकारी एवं तकनीक के हस्तांतरण का उचित प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह कहना है प्रमुख शासन सचिव नीलकमल दरबारी