ग्राम पंचायत अमरपुर में आनंद उत्सव कार्यक्रम संपन्न
उमरिया। आनंद उत्सव के तहत ग्राम पंचायत अमरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपुर खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर बालक एवं बालिका चम्मच दौड प्रतियोगिता, बालिका बोरा रेस, पुरूष एवं महिलाओं के लिए चम्मच दौड प्रतियोगिता, ग्रामीणों के मध्य रस्सा कसी, खो खो, कबड्डी, चेअर रेस, पिठठू, सितोलिया, चम्मच दौड, नीबू दौड आदि