ग्राम पंचायत उजान में निकाली गई प्रभात फेरी
उमरिया – राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिवस ग्राम पंचायत उजान में गांववासियों के बीच प्रभातफेरी निकाली गई । प्रभातफेरी खेर माता मंदिर से भजन के साथ प्रारंभ हुई । प्रभात फेरी ने गांव की परिक्रमा की। विशेष शिविर के योग अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार के द्वारा सूर्य नमस्कार, कुंभक, वज्रासन, प्रारंभिक धनुरासन, शवासन और व्यायाम अपने निर्देशन में सभी शिविरार्थियों का अभ्यास करवाया तथा योग