ग्रेटर नोएडा:अवैध मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी, नमूने एकत्र किये गए
( जीएनएस) ग्रेटर नोएडा । सुथयना गांव में ड्रग इंस्पेक्टर ने की अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, कोविड काल मे धड़ल्ले से बेच रहे थे नशीली और नकली दवा। लाखो का माल जब्त कर दवाओं के सैम्पल भरे गए। डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से डीएम सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद में बड़ी कार्यवाही, एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के लिए गए नमूने अवशेष दवाइयों को किया