ग्लैमरस टेनिस स्टार जिनी बोकार्ड मौज-मस्ती में
(जी.एन.एस) ता 28 नई दिल्ली कनाडा की ग्लैमरस टेनिस स्टार जिनी बोकार्ड की मौज-मस्ती और तफरीह का कोई मौका नहीं छोड़ती। इस कारण पिछले दिनों उन्हें अपने प्रशंसकों की ओर से खेल मैदान पर धमाल करने के लिए कई नसीहतें मिली थी। पर बोकार्ड तो अपनी मर्जी की मालिक ठहरी। पिछले हफ्ते वह आयरलैंड में अपने दादा परिवार के सदस्यों के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची। 23 साल की जिनी ने